Enquire Now!

आपराधिक प्रदिपादन: सुनवाई तथा प्रक्रिया

 

आपराधिक मामलों में, कहा जाता है, ''जिस प्रकार कोई व्यक्ति अपील करेगा वही पाने की वह व्यक्ति उम्मीद करेगा।'' सुनियोजित प्रकार से तैयार प्रदिपादन निर्णय की नीव रखता है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सफल आपराधिक वकीलों को ठोस प्रतिपादन तैयार करने में महारथ हासिल है। हांलांकि, युवा क़ानूनी पेशेवेरों को वरिष्ठ वकीलों के साथ समय के आभाव के कारण, कुशलता की यह राह इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होती। इसलिए कुछ ही को यह कुशलता प्राप्त होती हैं।

यह पाठ्यक्रम आपको आपराधिक प्रतिपादन की कला को गहराई से समझाने का प्रयास करता है। सिद्दांतो के माध्यम से वैचारिक स्पष्टता के अलावा, यह वास्तविक संसार में आवश्यक व्यवहारिक पहलु पर भी ध्यान केन्द्रित करता है। नवोदित वकील जो आपराधिक कानून में कार्य करने के इच्छुक हैं वह इसे कुशलता पर महारथ हासिल करने के लिए बहुत उपयोगी पायेंगें।

पाठ्यक्रम का परिणाम

 
 

इस पाठ्यक्रम के समाप्त होने पर, आप सक्षम होंगें:

  • आपराधिक प्रतिपादन के विकास, आवश्यकता तथा उसे दायर किये जाने की प्रक्रिया को समझना
  • लागू न्यायलय नियमों के अनुसार, अपेक्षित आवेदन, याचिकाओं, अपीलों इत्यादि को तैयार करना
  • आपराधिक कानून के विभिन्न पहलुओं से संबंधित भाषा तथा प्रक्रियाओं से स्वयं को परिचित करवाना

पाठ्यक्रम की रूपरेखा

 
 
  • मोड्यूल 1 – भारत में आपराधिक प्रतिपादन तथा सुनवाई प्रक्रिया
  • मोड्यूल 2 – शिकायतें तथा ज़मानत प्रावधान
  • मोड्यूल 3 – याचिकाएं, अपीलें, संशोधन तथा विविध आवेदन
  • मोड्यूल 4 – मोटर वाहन अधिनियम के तहत दावे
  • प्रमाणपत्र परीक्षा / मूल्यांकन

CERTIFICATION

 

Honors Badge

किसको यह पाठ्यक्रम लेना चाहिए?

  • वकीलों
  • क़ानूनी सलाहकारों तथा परामर्शदाताओं
  • कानून छात्रों तथा शोधकर्ताओं
  • भारत में, आपराधिक प्रतिपादन दायर करने की प्रक्रिया सीखने के इच्छुक अन्य हितधारकों को

स्तर: शुरुआत

भाषा: हिन्दी

अवधि: 6 महीने

आंकलन विधि

पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए, पाठ्यक्रम के अंत में शिक्षार्थी का सभी असाइनमेंट्स का जमा करवाना तथा प्रमाण पत्र परीक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जित करना अनिवार्य है।

लेखक के बारे में

मनीष श्रीवास्तव, प्रबंधन सहयोगी- तुलिका लॉ एसोसिएट, वर्ष 1999 के बाद से दिल्ली स्थित एक व्यावसायिक वकील है। वह दिल्ली विश्वविध्यालय से एक कानून स्नातक हैं, यह कानून के विभिन्न क्षेत्रों पर आम परामर्श, सलाह तथा मुकदमों की सेवाएं प्रदान करतें हैं।

Learners who viewed in this course, also viewed:

Let’s Start Chatbot